DESK: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से होने हैं। कुल 7 चरणों में यूपी में मतदान होंगे। वहीं इसके नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे। यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी को अब तृणमूल कांग्रेस का साथ मिला है।
ऐसे में अब टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वोट मांगेंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 8 फरवरी को लखनऊ में होने वाली समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगी।
अखिलेश यादव की रैली को संबोधित करने के बाद वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी के लिए वर्चुअल प्रचार करेंगी। बता दें कि 22 जनवरी तक चुनाव आयोग ने रोड शो और रैली करने पर पाबंदी लगाई है। सिर्फ डिजिटली तौर पर ही चुनाव प्रचार किए जाएंगे। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये पाबंदी लगाई है।
चुनाव आयोग के आदेश को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अब वर्चुअली चुनाव प्रचार करेंगे। इसी क्रम में आगामी 8 फरवरी को लखनऊ में समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली होने वाली है जिसमें पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी संबोधित करेंगी।