LUCKNOW: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. CAA के खिलाफ यूपी में हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है. यूपी के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. नए नागरिकता कानून के खिलाफ सबसे पहले नॉर्थ ईस्ट से विरोध की आवाज उठी, जो धीरे-धीरे देश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंच गई.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे तमाम राज्यों में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. कई जगहों पर मारपीट, आगजनी और पत्थरबाजी भी हुई. वहीं हिंसक विरोध प्रदर्शन में यूपी में 11 लोगों की जान चली गई.
यूपी में बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति की अपील की है. योगी आदित्यनाथ ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के साथ भ्रम और बहकावे में नहीं आने की भी अपील की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजनीतिक दलों पर इस आग को भड़काने का भी आरोप लगाया है.