Bihar Crime News: बिहार के पूर्व सिविल सर्जन के घर लूटपाट, गणतंत्र दिवस के जश्न के बीच बेखौफ बदमाशों का तांडव

Bihar Crime News: गणतंत्र दिवस की सुबह झारखंड में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व सिविल सर्जन के घर लूटपाट की, परिवार को बेहोश कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 26 Jan 2026 02:28:10 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: जमुई के गिद्धौर में बदमाशों ने पूर्व सिविल सर्जन के घर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। देश गणतंत्र दिवस मना रहा था, तब सुबह-सुबह हथियारबंद करीब पांच नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी के घर में घुसकर लूटपाट की। पुलिस और प्रशासन को खुलेआम चुनौती देते हुए बदमाशों ने पूरे परिवार को बेहोश कर दिया।


बदमाशों ने पहले घर का ताला तोड़ा और पिस्टल की नोंक पर विजयेंद्र सत्यार्थी और उनकी पत्नी पुष्पम सत्यार्थी को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर बंधक बना लिया। जब उनके पुत्र विक्रम सत्यार्थी बाथरूम से बाहर निकले, तो उन्हें भी इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया गया।


सुबह लगभग 8:30 बजे पड़ोसियों ने घर खुलवाया और तीनों को अचेत अवस्था में पाया। सूचना मिलते ही झाझा विधायक दामोदर रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। सभी को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।


डॉ. विक्रम सत्यार्थी ने घटना का विवरण देते हुए कहा सुबह हम उठे ही थे कि पांच हथियारबंद नकाबपोश ताला तोड़कर घर में घुस गए। बंदूक की नोंक पर मां-पापा और मुझे बंधक बना लिया गया। लूटपाट के बाद हमें इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया। 


बदमाशों ने धमकाते हुए कहा कि आपके घर में 80 लाख रुपये हैं और हमें किसी ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही तीनों की हत्या की सुपारी भी मिली है। उन्होंने बताया कि नकाबपोश अपराधियों ने आपस में चर्चा करते हुए कहा कि पिता और पुत्र को मारने की सुपारी मिली है।


गिद्धौर थाना एसआई जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद ही बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।