ब्रेकिंग न्यूज़

Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम

बक्सर : छठ पूजा खत्म होते ही बॉर्डर पर शराब पीने गए थे लोग, वापसी में पुलिस ने 70 शराबियों को किया गिरफ्तार

बक्सर : छठ पूजा खत्म होते ही बॉर्डर पर शराब पीने गए थे लोग, वापसी में पुलिस ने 70 शराबियों को किया गिरफ्तार

12-Nov-2021 06:50 AM

By Ajay Rai

BUXAR : बिहार में शराबबंदी के बावजूद लाल पानी के शौकीन कौन-कौन से उपाय करते हैं इसका ताजा नमूना बक्सर जिले में देखने को मिला है। छठ महापर्व खत्म होने के साथ बक्सर में बड़ी तादाद के अंदर लोग गंगा बॉर्डर पार कर यूपी चले गए। यूपी में जमकर शराब पी लेकिन उन्हें यह मालूम नहीं था कि गंगा पुल पार कर बक्सर में वापस आना उनके लिए मुसीबत बन जाएगा। शाम के वक्त पुलिस ने गुरुवार की शाम अचानक से विशेष अभियान चलाते हुए बिहार और यूपी को जोड़ने वाले हैं गंगा पुल पर चेकिंग अभियान शुरू की। पुलिस के इस से चेकिंग अभियान में 70 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। 


बक्सर एसपी के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में जो लोग भी यूपी की तरफ से बक्सर में आते गए उनकी जांच की गई। जांच में लगभग 70 शराबियों की पहचान हुई। इतनी बड़ी तादाद में शराब पीने वाले लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश से शराब पीकर आने वाले लोगों को भी उम्मीद नहीं थी कि पुलिस उन्हें इस तरह दबोच लेगी। आखिरकार मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम को थाने में ही बुला लिया गया। 5 डॉक्टरों की टीम देर रात तक शराबियों का मेडिकल टेस्ट करती रही। मेडिकल टेस्ट की पुष्टि होने के बाद जिन शराबियों की पहचान हुई उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


आपको बता दें कि बचपन से उत्तर प्रदेश की सीमा लगती है। यूपी में प्रवेश करने के लिए बक्सर से भरौली के लिए गंगा पुल का लोग इस्तेमाल करते हैं। उत्तर प्रदेश में शराबबंदी नहीं है लिहाजा बिहार में शराबबंदी को देखते हुए यूपी बॉर्डर में प्रवेश करते ही शराब की कई दुकानें मिल जाती हैं। खाने-पीने का इंतजाम भी इस इलाके में खूब है लिहाजा बक्सर और उसके आसपास के लोग यूपी में जाकर शराब पीते हैं। मजेदार बात यह रही कि बक्सर पुलिस से जब शराबियों पर एक्शन ले रही थी तो इसकी जानकारी यूपी में बैठे वैसे लोगों को लग गई जो बक्सर वापस आने वाले थे। इन लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए वापस आने की बजाय यूपी में ही रात गुजारना मुनासिब समझा।