BJP का इंतजार खत्म : JDU आज उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा

BJP का इंतजार खत्म : JDU आज उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा

DELHI : बिहार में चल रहे सियासी घटनाक्रम के साथ-साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरी बढ़ती दिख रही है। भले ही बीजेपी के नेता इन बातों को खारिज कर रहे हो लेकिन हकीकत ऐसी ही दिखती है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। बीजेपी का इंतजार लंबा खींचने के बाद आखिरकार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ-साथ अन्य नेता उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे। दिल्ली में आज पार्टी की तरफ से प्रेस वार्ता बुलाई गई है इसमें उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की जाएगी। 


जेडीयू लगातार इस प्रयास में लगा हुआ था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ उसका गठबंधन हो जाए लेकिन बीजेपी से सहमति नहीं बन पाई और इसके बाद आज जेडीयू अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रहा है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। पहली लिस्ट आज दोपहर में जारी हो जाएगी। त्यागी ने कहा है कि बीजेपी के साथ समझौते का अब तक कोई मैसेज उनकी पार्टी को नहीं मिला है इसलिए करते हुए हमने सूची पर फैसला ले लिया है और 51 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की गई है लेकिन पहली सूची में सभी नाम शामिल नहीं होंगे। 


आपको बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार को दिल्ली में बैठक की थी जिसमें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई थी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा था कि बीजेपी से उनकी बातचीत चल रही है। तब जेडीयू ने 3 दिनों तक इंतजार करने का फैसला किया था लेकिन यह इंतजार भी बेकार गया। पार्टी नेताओं ने आरसीपी सिंह के ऊपर यूपी में बीजेपी से एलायंस करने के लिए बातचीत का जिम्मा दिया था लेकिन बात नहीं बन पाई। अब आखिरकार जेडीयू अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने जा रहा है।