यूपी चुनाव : सांसद अजय निषाद पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- BJP के कहने पर भौंक रहे हैं

यूपी चुनाव : सांसद अजय निषाद पर भड़के मुकेश सहनी, कहा- BJP के कहने पर भौंक रहे हैं

DESK : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी भी कमर कस चुके हैं. यूपी में अपने पांव जमाने में लगे  मुकेश सहनी इन दिनों यूपी का दौरा कर रहे हैं. बिहार में वे बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं लेकिन यूपी में वह बीजेपी के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं. मुकेश सहनी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टक्कर देने की तैयारी में हैं. 


हालांकि, ये बात बीजेपी को रास नहीं आ रही है. बीजेपी सांसद अजय निषाद का कहना है कि उनकी महत्वाकांक्षा काफी अधिक है. वे राजनीति में बहुत जल्दी, बहुत कुछ हासिल कर लेना चाहते हैं. लेकिन सच्चाई ये है कि वो बीजेपी की अनुकंपा पर हैं. वे पहले ऐसे नेता हैं, जो हार कर नेता बने हैं. योगी के सामने उनका टिकना भी मुश्किल है. टक्कर तो बहुत दूर की बात है.


अजय निषाद के इस बयान पर शुक्रवार को सहनी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अजय निषाद खुद की भाषा नहीं बोल रहे हैं. वो बीजेपी के कहने पर "भौंक" रहे हैं. बीजेपी बोलेगी चुप रहने को तो वो चुप रहेंगे. बीजेपी के कौन लोग ये बोल रहे हैं, ये मुझे नहीं मालूम, लेकिन पार्टी के स्तर से ही वो बोल रहे हैं. इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इस बात से थोड़ी तकलीफ है कि हमारे समाज का बेटा ही हमारे बारे में ऐसा बोल रहा है.


सहनी ने कहा कि वो लोग प्रेशर पॉलिटिक्स करना चाहते हैं. उन्हें जो भी करना है करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हमें पता है कि हमें जमीन पर संघर्ष करना है, लड़ाई लड़नी है. कई जगह गाली, तो कहीं मार भी खाना है. तो ये उन्हें सोचना है. हम तो मार और गाली खाने के लिए खड़े हैं, हम तो जमीन पर अपना काम करेंगे ही.