यूपी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन पर बोले RCP सिंह.. हम कभी सीटों के लिए बारगेनिंग नहीं करते

यूपी चुनाव में बीजेपी से गठबंधन पर बोले RCP सिंह.. हम कभी सीटों के लिए बारगेनिंग नहीं करते

PATNA : केंद्र सरकार में मंत्री बनने के बाद जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष रहे आरसीपी सिंह आज लंबे समय बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर बोले हैं. राजगीर में कार्यक्रम को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि हम तो वहां हमेशा कार्यक्रम करते रहे हैं, कोरोना की वजह से रुक गया था. अभी तो नीतीश कुमार सबसे बड़ा कार्यक्रम समाज सुधार अभियान कर रहे हैं.


यूपी में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जैसे बिहार में हमारे संबंध मधुर हैं वैसे ही ही यूपी में भी होगा. संबंध में सम्मान की बात नहीं होती, संबंध है तो सम्मान भी है. हम लोग कभी ज्यादा सीटों के लिए दबाव नहीं बनाते हैं. हमने बीजेपी के साथ मिलकर ही दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव लड़ा था. यूपी में भी बीजेपी और जेडीयू साथ-साथ हैं. 


वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उत्तर प्रदेश में अलग चुनाव लड़ने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह उनका अपना विचार है. बिहार में चार पार्टियों का गठबंधन है, यूपी में कौन कैसे चुनाव लड़ता है इसके लिए वह स्वतंत्र है. नीति आयोग की रिपोर्ट पर आरसीपी सिंह ने कहा कि इस पर ऐसे बाइट नहीं दे सकते. इसके लिए विस्तार से बात करने की जरूरत है. 




बता दें कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की पहल केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह कर रहे हैं. जदयू ने लड़ने लायक सीटों की पहचान कर ली है. संभावित सीटों की सूची भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष को दे दी गई है. हालांकि, आरसीपी सिंह ने यह बताने से इन्कार कर दिया कि जदयू ने कितनी सीटों की सूची भाजपा को दी है.