विश्वविद्यालयों में गड़बड़ी का मामला आज परिषद में उठेगा, कांग्रेस MLC प्रेमचंद मिश्रा ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव

विश्वविद्यालयों में गड़बड़ी का मामला आज परिषद में उठेगा, कांग्रेस MLC प्रेमचंद मिश्रा ने दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव

PATNA : बिहार के अलग-अलग विश्वविद्यालयों में वित्तीय गड़बड़ी समेत अन्य तरह की अनियमितताओं का मामला इन दिनों सुर्खियां बना हुआ है. सरकार और राजभवन इस मामले पर आमने सामने नजर आ रहे हैं. ऐसे में आज बिहार विधान परिषद में यह मामला गर्मा सकता है. बिहार विधान परिषद में कांग्रेस की तरफ से कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया गया है.


विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने परिषद में इस मामले पर कार्य स्थगन का प्रस्ताव देते हुए इस पर चर्चा की मांग की है. प्रेमचंद मिश्रा ने फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा है कि विश्वविद्यालयों में जिस तरह की गड़बड़ी की शिकायतें सामने आ रही हैं, ऐसे में इस मामले पर सदन के अंदर चर्चा होनी चाहिए. सरकार को सदन में यह बताना चाहिए कि आखिर इन गड़बड़ियों को लेकर वह क्या कदम उठा रही है. प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि सदन में तत्काल कर स्थगन प्रस्ताव स्वीकार कर चर्चा होनी चाहिए. 


दोपहर 12 बजे जब विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी तो इस मामले को प्रेमचंद मिश्रा सदन में रखेंगे. हालांकि विधान परिषद के सभापति यह तय करेंगे कि कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा या नहीं. हालांकि इस बात की संभावना नहीं नजर आती कि प्रस्ताव पर सदन में कोई चर्चा हो क्योंकि आज पहले से विधायी और वित्तीय कार्य तय हैं. हालांकि विश्वविद्यालयों में गड़बड़ी का मामला शीतकालीन सत्र के दौरान जरूर गर्मा आएगा.