DESK: पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया है। फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से भारत ने हराया। साउथ अफ्रीका के पोचेस्ट्रूम स्थित स्टेडियम में यह मैच खेला गया। इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है।
टॉस जीतने के बाद भारत ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया और इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसके बाद भारत ने 69 रन का टारगेट 14 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया।
भारत की इस जीत के बाद टिटास साधू को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। टूर्नामेंट जीतने पर BCCI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।