उधर कुत्ते ने काटा इधर हॉस्पिटल में पड़ी लाठी, भड़क गये लोग

उधर कुत्ते ने काटा इधर हॉस्पिटल में पड़ी लाठी, भड़क गये लोग

MOTIHARI: कुत्ता काटने से पीडित मरीजों को सुई दिलाने आयी महिला परिजनों पर मोतिहारी सदर अस्पताल में जमकर लाठी चली है। महिलाओं पर लाठी किसी और ने नहीं खुद अस्पताल के प्रबंधन के जिम्मेवार अधिकारियों ने चलवाई है। पिटाई से बेहोश महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है।


पूर्वी चम्पारण जिला में इन दिनों कुत्ते के काटने से बडी संख्या में लोगों आक्रांत हो रहे है। रोजाना करीब 12 सौ पीडित मोतिहारी के सदर अस्पताल में एन्टी रेबिज की सुई लेने आते हैं। आज भी सैकडों पीडित अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें सूई नहीं होने की सूचना मिली। इसके बाद सभी पीड़ित परिजनों के साथ सिविल सर्जन कार्यालय पहुंच गये। जहां जहां मोतिहारी सदर अस्पताल के मैनेजर और निजी सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं पर लाठी चला दी।लाठी की चोट से एक महिला परिजन मौके पर बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है। मौके पर मौजूद पूजा देवी, सुनीता देवी और सुनील कुमार समेत तमाम परिजनों ने बताया कि पिछले दरवाजे से अपने लोगों को सुई दिलाया जा रहा और हमलोगों से झूठ बोला जा रहा है कि सुई नहीं है। आखिर हम कहां जाएंगे।


सिविल सर्जन डॉ मो. रिजवान अहमद ने पूरे मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होनें कहा कि कहा कि कुत्ते काटने की सुई खत्म हो गयी है, सुई नहीं होने की सूचना बोर्ड पर लगाई गयी है। उन्होनें महिलाओं की पिटाई के मामले को सिरे से नकार दिया और किसी तरह की जांच की बात भी नहीं की।