रेलवे ने शुरू की दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए 48 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट और लिस्ट और टाइम टेबल

रेलवे ने शुरू की दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के लिए 48 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट और लिस्ट और टाइम टेबल

PATNA : भारतीय रेलवे ने पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. दशहरा, दीपावली और छठ पूजा में सुविधाजनक सफर के लिए यह निर्णय लिया गया है. उत्तर रेलवे और ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने गाड़ियों की लिस्ट जारी की है. उत्तर रेलवे द्वारा नई ट्रेनें चलाए जाने से यात्रियों को घर आने-जाने में काफी राहत मिलेगी. स्पेशल ट्रेनें दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, गोरखपुर, छपरा, मुंबई, पुणे, वैष्णो देवी और सहारनपुर आदि कई शहरों के बीच चलेंगी. त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.

सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद परिचालन  की बढ़ी अवधि
ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ने  नागपुर और पटना के बीच वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दिवाली और छठ पूजा-2019 के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने छपरा-दिल्ली-जंक्शन के बीच अनारक्षित साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी संख्या 05101/05102 चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन का ठहराव बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ (एनआर), बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर होगा. साथ ही 07009/07010 सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन और 07091/07092 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाकर 29 नवंबर तक कर दिया गया. 

आनंद विहार टर्मिनल-गया हफ्ते में दो दिन
उत्तर रेलवे आनंद विहार टर्मिनल से गया के बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 04098/04097 चलाएगा. यह ट्रेन 26 अक्टूबर 2010 से 3 नवंबर 2019 तक हफ्ते में दो दिन चलेगी. इस ट्रेन में 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच होंगे. यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम और डेहरी ऑन सोन स्टेशनों पर रुकेगी.

इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल और गया के बीच एक और स्पेशल ट्रेन नंबर 04044/04043 चलेगी. इस ट्रेन की शुरुआत 27 अक्टूबर 2019 से होगी. इस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम व डेहरी आन सोन पर होगा. इसमें 2 टियर वातानुकूलित, 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य कोच होंगे.