PATNA : त्योहारी सीजन आते ही बिहार के अधिकतर जिलों में गैस की किल्लत बढ़ गई है. गैस बुक कराने के 15 दिन बाद भी लोगों को गैस सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है.
गैस गोदाम के बाहर अहले सुबह से ही उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लग जाती है, इसके बाद भी सभी को गैस सिलेंडर नहीं मिल पाता है. इसे लेकर एजेंसियों का कहना है कि त्योहार के कारण सिलेंडर की मांग में काफी इजाफा हो गया है.
मांग के हिसाब से आपूर्ति 20 से 30 फिसदी कम है जिसके कारण बैक लॉग बढ़ने से दिक्कत हो रही है. वहीं कोईलवर पुल और बबुरा पुल के जाम रहने से भी दिक्कत बढ़ रही है.