मोतिहारी : तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत, शव की तलाश जारी

1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 02 Aug 2019 07:22:21 PM IST

मोतिहारी : तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत,  शव की तलाश जारी

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है जहां तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों बाढ़ का पानी देख रही थी तभी पैर फिसलने से दोनों बच्चियां गहरे पानी में डूब गई. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. उसके शव को निकालने की कोशिश की जा रही है. पूरी घटना मधुबन थाना इलाके की है. जहां डीह गांव में पोखर में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों लड़की बाढ़ का पानी देखकर रही थी. इसी दौरान किनारे पर पैर फिसल गया और दोनों पानी में डूब गई. इस हादसे से मृतक के घरों में मातम पसरा है. हादसे की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों की शव को स्थानीय लोगों की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट