ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar News: अगलगी में 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घर राख

'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो'..; तेजस्वी ने गाने के माध्यम से मोदी पर साधा निशाना

'तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो'..; तेजस्वी ने गाने के माध्यम से मोदी पर साधा निशाना

10-Apr-2024 06:38 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : जमुई के सोनो स्थित आदर्श मध्य विद्यालय मैदान में तेजस्वी यादव ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास को वोट देने की अपील की है। तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने जनता से देश के विकास का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया।


तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी। मोदी की गारंटी को चाइनीज माल की संज्ञा देते हुए उन्होंने कहा कि अभी मोदी जी विकास का खूब वादा करेंगे। लेकिन चुनाव खत्म होते ही उनकी पार्टी के बड़े नेता अमित शाह बोलेंगे कि वह तो जुमला था। उन्होंने मंच से गाना गाया कि तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो।


तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारा संविधान खतरे में है। संविधान की लड़ाई लड़ने वालों को ईडी और सीबीआई से परेशान करवाया जा रहा है। नरेंद्र मोदी के शासन काल में रेलवे को बेच दिया गया। तीन रुपये में मिलने वाला प्लेटफार्म टिकट का दाम बढाकर 50 रूपये कर दिया गया। लालू जी जब रेलमंत्री थे तो रेलवे का किराया कम था। उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन चलाने का काम किया। लेकिन केंद्र सरकार महंगाई को नहीं रोक पाई। भाजपा वाले पहले कहते थे महंगाई डायन खाय जात है, अब महंगाई उनकी भौजाई हो गई है।


मुख्यमंत्री नीतीश पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि चाचा पहले कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी में नहीं जाएंगे। चाचा हैं, उनका हम सम्मान करते हैं। कुछ बोलेंगे नहीं, लेकिन इतना जरूर कहेंगे कि इस उम्र में उन्हें स्थिर रहना चाहिए। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में हमने कहा था कि सरकार में आएंगे तो नौकरी देंगे। यह बात चाचा को असंभव लगता था और मुझसे कहते थे कि पैसा कहां से लाओगे। हमने महज 17 माह के कार्यकाल में उन्हीं के हाथों से प्रदेश में पांच लाख युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बंटवाया। 


चिराग पासवान द्वारा अपने जीजा को टिकट दिए जाने पर भी तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि चिराग के जीजा मेरे भी जीजा जी लगेंगे। लेकिन उनका पता हमें मालूम नहीं है। लालू जी ने जमुई की बेटी को टिकट देकर आधी आबादी को भी सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने सभा में आए लोगों से 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अर्चना रविदास के पक्ष में मतदान की अपील की। अंत में तेजस्वी ने भीड़ से हाथ उठवाते हुए तीन बार चुपचाप, लालटेन छाप का नारा लगाया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने गाना गाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो।