1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 31 Aug 2024 12:28:45 PM IST
- फ़ोटो
SAPAUL : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जादिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जादिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। फिलहाल घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दी गई।
वहीं, युवक को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 18 निवासी 35 वर्षीय इकबाल खान के रूप में हुई है। मृतक की शादी हो गई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। परिजनों का कहना है कि इकबाल किसी काम को लेकर पूर्णिया गया हुआ था।
उधर, युवक की रात वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 327 ई पर सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें उसकी मौत हो गई। यह घटना जादिया थाना क्षेत्र के तमकुल्लाह के पास हुई है। जहां युवक को एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. रौंदने के बाद ट्रक चालक घटना स्थल से ट्रक लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।