ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

BETTIAH : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बेतिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई। हवाई अड्डा हनुमान मंदिर के पास बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। मृतक की पहचान रुपेश कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बेतिया-अरेराज पथ को जाम कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान छोटा बरवत निवासी चंद्रिका साह के पुत्र रूपेश कुमार (28) के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। रूपेश कुमार पहले चेक पोस्ट पर होटल चलाता था।


वहीं, मृतक के साले राजेश कुमार ने बताया कि उसका साला बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम की व्यवस्था की। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को जब शव गांव पहुंचा तो लोग भड़क गए।


उधर, शव को हवाई अड्डा के पास सड़क पर रख दिया गया, जिससे बेतिया-अरेराज मार्ग जाम हो गया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की। जाम के कारण मुख्य मार्ग पर काफी जाम लग गया। यह जाम करीब एक घंटे तक लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सड़क जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उनसे अपनी शिकायत की और मुआवजे की मांग की।