त्रिस्तरीय पंचायत निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई जाएगी शपथ

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Dec 2021 09:31:28 PM IST

त्रिस्तरीय पंचायत निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दिलाई जाएगी शपथ

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने शपथ ग्रहण और उप मुखिया, उप सरपंच, प्रमुख, उप प्रमुख के साथ-साथ जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया है।


उप मुखिया और उप सरपंच के लिए 24 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक निर्वाचन का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं पंचायत समिति प्रमुख और उप प्रमुख 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक चुने जाएंगे। जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है। 


पंचायती राज विभाग ने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जारी किया है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को त्रिस्तरीय पंचायत निकायों में निर्वाचित हुए सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाने एवं प्रमुख, उपप्रमुख,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,उप मुखिया एवं उप सरपंच का निर्वाचन कराने का निर्देश दिया गया है।