ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जब कट गया परिवहन मंत्री का चालान...!

ट्रैफिक रूल तोड़ने पर जब कट गया परिवहन मंत्री का चालान...!

DESK: सरकार आए दिन लोगों से ट्रैफिक रूल्स के नियमों का पालन करने की गुजारिश करती रहती है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री भी ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए कड़ाई से पेश आने की बात करते हैं. लेकिन तब क्या हो जब एक परिवहन मंत्री ही ट्रैफिक नियमों को तोड़ दे? मामला झारखंड के रांची का है, जहां राज्य के परिवहन मंत्री सी पी सिंह ने ही ट्रैफिक नियम तोड़ दिया है. ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर मंत्री जी का चालान काटा गया और उन्हें 100 रुपये जुर्माना भी भरना पड़ा. दरअसल 23 जून को रांची के सर्जना चौक पर रेड सिग्नल होने के बाद भी ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए परिवहन मंत्री सीपी सिंह की गाड़ी वहां से निकल गई. जिसके बाद ये पूरा वाकया सर्जना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. ट्रैफिक पुलिस ने ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के जरिए चालान तैयार कर उसे मंत्री जी के पास भेज दिया. जिसके बाद परिवहन मंत्री को जुर्माना भरना पड़ा.