3 इडियट्स' का 'रेंचो' बना सुनील, वीडियो कॉल पर डॉक्टर से बात कर ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी

3 इडियट्स' का 'रेंचो' बना सुनील, वीडियो कॉल पर डॉक्टर से बात कर ट्रेन में कराई महिला की डिलीवरी

DESK : चलती ट्रेन में एक लैब तकनीशियन दंपत्ति के लिए भगवान का रुप लेकर आ गया और सफल  डिलीवरी कराई. मामला संपर्क क्रांति ट्रेन का है. अभी जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है. ट्रेन मथुरा रेलवे स्टेशन पहुंचते ही जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लैब तकनीशियन के इस अनोखे कारनामे की रह कोई सहाहना कर रहा है. इसे लेकर रेल मंत्री ने भी सराहना करते हुए ट्वीट किया है. बताया जा रहा है कि अलवर की रहने वाली एक महिला अपने भाई के साथ दामोह जा रही थी. जैसे ही ट्रेन फरीदाबाद स्टेशन पहुंची महिला दर्द से कराहने लगी. तभी सामने के सीट पर बैठे दिल्ली के नॉर्दर्न डिवीजनल अस्पताल में कार्यरत लैब तकनीशियन सुनील ने भाई से बात कि तो उन्होंने बताया कि उसकी बहन प्रेगनेंट है और ट्रेन में बैठने के बाद से ही उसे पेन हो रहा है.

महिला के कराहने की आवाज सुनकर सुनील ने परिजनों को अपना परिचय दिया और हाथ बंटाने की पेशकश की. उसने उसी वक्त दिल्ली की डॉ. सुपर्णा सेन को वीडियो कॉलिंग के जरिए महिला की स्थिति बताई. और फिर उसी तरीके से उसनेएक अन्य महिला की मदद से डिलीवरी कराई. अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य है.