1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Oct 2020 08:40:47 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : महानंदा एक्सप्रेस की एसी बोगी में छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.पटना से ट्रेन खुलने के बाद के छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना हुई, जिसके बाद पीड़िता ने चलती ट्रेन से फोन कर कॉल सेंटर को जानकारी दी. जिसेक बाद आरोपी युवक को बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया गया.
बताया जा रहा है कि दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस की एसी बाेगी में छात्रा के साथ छेड़खानी की गई. शिकायत के बाद आरोपी रत्नेश कुमार को आरपीएफ ने बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 57 लाख 96 हजार 150 रुपए मिले.
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह कारोबारी है और माल खरीदने कटिहार जा है, हालांकि, उसने रकम को लेकर पक्का सबूत नहीं दिखाया. पूछताछ के बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया गया है.पीड़िता बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली है उसे बारसोई जाना था. जबकि युवक इलाहाबाद के महुआवां का रहने वाला है.