ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में लूट की बड़ी वारदात, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट बेगूसराय: प्रेम-प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने शव के साथ सड़क पर किया हंगामा Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: समस्तीपुर के बाद वैशाली में फिर दर्दनाक घटना, 'सर्प मित्र' जेपी यादव की सांप के डसने से मौत; तमाशा देखते रहे लोग Bihar News: ताजिया जुलूस में बेटे को ढूंढने गया शख्स हुआ हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंसे बुजुर्ग, ऐसे बची उनकी जान

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Mon, 03 Jul 2023 07:17:22 PM IST

चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच फंसे बुजुर्ग, ऐसे बची उनकी जान

- फ़ोटो

JAMUI: ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक बुजुर्ग ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह फंस गया। इसी दौरान  प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षी जितेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रुकवाया और यात्री को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जमुई रेफर कर दिया। घटना की तस्वीर प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। अब इसका फुटेज सामने आया है। 


घटना जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन स्टेशन का है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल झाझा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैर फिसलने से एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये। वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीचों बीच फंस गये। इस दौरान वे बुरी तरह घायल हो गये। तभी प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे आरपीएफ आरक्षी ने सबसे पहले ट्रेन को रुकवाया तब रेलयात्री को बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायल रेलयात्री को रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 


घायल रेलयात्री की पहचान झारखंड के जामताड़ा स्थित टीचर कॉलोनी सर्किलडीह निवासी 65 वर्षीय बिंदेश्वरी प्रसाद महतो के रूप में हुई है। इस दौरान उनकी पत्नी कुसुम देवी भी सफर कर रही थी। कुसुम देवी ने बताया कि उनके पति सेवानिवृत शिक्षक हैं और सोमवार को हावड़ा-मोकामा एक्स्प्रेस की कोच संख्या एस 3 में बर्थ संख्या 33 और 36 में सफर कर रहा थे। झाझा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी के रुकने पर उनके पति बिस्कुट लेने के लिये नीचे उतर गये और जब गाड़ी खुली तो वे ट्रेन में चढ़ने लगे। 


इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह फंस गये। इस संबंध में झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दिक्षित ने बताया कि हावड़ा मोकामा ट्रेन से एक यात्री झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर पानी और बिस्कुट लेने के लिए उतरा था। ट्रेन खुलते ही वो दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा जिस कारण उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में जाकर फस गया वहीं प्लेटफार्म पर रेल सुरक्षा बल ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत डिप्टी में मौजूद आरपीएफ आरक्षी जितेंद्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को रुकवा कर यात्री को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच से निकाला। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।