ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार विधानसभा में भारी हंगामा...CM नीतीश हो गए खड़े और लालू-राबड़ी राज पर तेजस्वी को खूब सुनाया Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी

ट्रेन की AC बोगी में बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया BJP का पूर्व जिलाध्यक्ष, धौंस दिखाया तो टीटीई ने निकाल दी हेकड़ी; फाइन देकर छूटे

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Oct 2023 11:46:36 AM IST

ट्रेन की AC बोगी में बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया BJP का पूर्व जिलाध्यक्ष, धौंस दिखाया तो टीटीई ने निकाल दी हेकड़ी; फाइन देकर छूटे

- फ़ोटो

BUXAR: एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी में बिना टिकट के सफर करना एक नेताजी को भारी पड़ गया। टीटी द्वारा टिकट मांगने पर पहले तो उन्होंने अपनी पहुंच का धौंस दिखाया लेकिन जब टीटी टिकट की मांग पर अड़ा रहा तो आखिरकार नेताजी की सारी हेकड़ी निकल गई और फाइन देने के बाद ही टीटी से उनका पीछा छूटा। नेताजी 11 अक्टूबर को जियारत एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे।


दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी से निष्कासित हुए बक्सर के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह बीते 11 अक्टूबर को राणा प्रताप सिंह 12395 अप जियारत एक्सप्रेस ट्रेन की फर्स्ट एसी कोच में सवार हुए थे। उनके पास किसी तरह का कोई टिकट नहीं था। टीटीई पंकज कुमार ने जब उनसे टिकट मांगा तो वे भड़क गए और खुद को बीजेपी का नेता और एनआरयूसीसी का मेंबर बताने लगे। टीटीई ने जब सीट खाली करने को कहा तो वे उससे उलझ गए और औकात दिखाने और बक्सर में उतार कर गोली मारने की धमकी देने लगे। नेताजी खुद को बक्सर सीआईटी रमेश चंद्र सिंह का चचेरा भाई बता रहे थे।


टीटीई ने बताया कि पूरी घटना आरपीएसएफ के सामने घटित हुई है। बक्सर आरपीएफ को टीटीई ने जो मेमो दिया है उस पर राणा प्रताप सिंह तथा उनके एक सहयोगी योगेन्द्र कुमार पर कुल 4750 रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी खुलने के दौरान ट्रेन में चढ़ने से रोकने तथा जान मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यह वीडियो बक्सर रेलवे स्टेशन का है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और टीटीई के साथ नोकझोंक हो रही है। वहीं एक वीडियो में ट्रेन खुलने के दौरान टीटीई को ट्रेन में चढ़ने से रोकते हुए एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो उनका सहयोगी बताया जा रहा है।


टीटीई ने बताया है कि कथित नेता ने ट्रेन से ही फोन कर अपने लोगों को बक्सर स्टेशन पर बुला लिया था। बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के रूकते ही उसके 10-15 सहयोगियों ने टीटीई को घेर लिया था लेकिन आरपीएफ की टीम के कारण उनकी जान बची। पूरे मामले में आरोपी नेता ने भी अपनी सफाई दी है और टीटीई पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। रेलवे सूत्रों की मानें तो पूर्व जिलाध्यक्ष ने जुर्माना की राशि जमा की तब जाकर उन्हें जाने दिया गया। बता दें कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।