ट्रेन के इंजन पर विक्षिप्त युवक के चढ़ने से मची-अफरातफरी, राजेन्द्र पुल स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन, काफी मशक्कत के बाद उसे उतारा गया

ट्रेन के इंजन पर विक्षिप्त युवक के चढ़ने से मची-अफरातफरी, राजेन्द्र पुल स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक रुकी रही ट्रेन, काफी मशक्कत के बाद उसे उतारा गया

DESK:  बाघ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर एक विक्षिप्त युवक के चढ़ने से अफरातफरी मच गयी। इस दौरान राजेन्द्र पुल स्टेशन पर डेढ़ घंटे तक ट्रेन रुकी रही। ट्रेन रुकने से परेशान यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत की। जिसके बाद उसे इंजन से नीचे उतारा गया। विक्षिप्त युवक की इस रवैय्ये से कई घंटे तक रेलवे प्रशासन भी परेशान रहा। युवक को उतारने के लिए सबसे पहले ट्रेन के इंजन को बंद करना पड़ा फिर हाई टेंशन वायर की बिजली को भी काटना पड़ा।

 

बताया जाता है कि किऊल-बरौनी रेलखंड के बीच राजेन्द्र पुल स्टेशन पर जैसे ही हावड़ा से काठगोदाम को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस रुकी वैसे ही एक विक्षिप्त ट्रेन की इंजन से होते हुए छत पर जा बैठा। ट्रेन के ड्राइवर ने जब उसे इंजन पर चढ़ते देखा तब उसने सबसे पहले इंजन बंद कर दिया और उसे उतारने की कोशिश करने लगा लेकिन वो विक्षिप्त हाई टेंशन वायर से अनभिज्ञ इंजन के ऊपर ही बैठा रहा।


 रेलवे के कर्मचारी लगातार मिन्नत करते रहे। उसे अलग-अलग प्रलोभन देते रहे लेकिन वो नहीं उतरा। जिसके बाद ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने इस बात की सूचना बरौनी रेल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सबसे पहले बिजली काटी गयी। इस दौरान ट्रेन को भी घंटों रोक दिया गया। विक्षिप्त के इंजन पर बैठने की बात जब ट्रेन के यात्रियों और आस पास के लोगों को मिली तो वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने भी उसे ट्रेन की इंजन से नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उतरा। 


रेलवे के कर्मचारी और जीआरपी ने उसे उतर जाने की काफी मन्नते की लेकिन उसने एक ना सुनी। फिर काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। इस दौरान विक्षिप्त युवक कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा था। उसकी पहचान करने की कोशिश की गयी लेकिन उसने मुंह तक नहीं खोला। जिसके बाद रेलवे के कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। विक्षिप्त के ट्रेन के इंजन से उतरने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।