ट्रेन के आगे कूदकर वकील ने दे दी जान, सुसाइड नोट भी बरामद

ट्रेन के आगे कूदकर वकील ने दे दी जान, सुसाइड नोट भी बरामद

JAMUI: जमुई जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक वकील ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना किऊल-जसीडीह रेलखंड के टेलवा बाजार हाॅल्ट के पास की है, जहां वकील ने सुसाइड की घटना को अंजाम दिया है। उनके पॉकेट से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है। मृतक की पहचान जमुई कोर्ट के वकील टुनटुन सिंह के रूप में हुई है। 




घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ मृतक अधिवक्ता टुनटुन सिंह जमुई व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ वकील थे। सुसाइड के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। घटना कल यानी सोमवार देर रात की है। मंगलवार की सुबह जब मृतक की लाश मिली तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आरपीएफ सिमुलतला और सिमुलतला थाना में पदस्थापित एसआई पोतन राम चौधरी ने परिजनों को इसकी सूचना दी। 




शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। बताया जा रहा है कि रात में वकील घर से निकले थे। उन्होंने पहले एक सुसाइड नोट लिखा और फिर अपनी जान दे दी। उन्होंने लिखा है, 'मेरी मौत का कारण कोई और नहीं मैं खुद हूं।' मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।