VAISHALI : बिहार में पिछले कुछ दिनों से रेल हादसे से जुड़ीं खबरों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर महीने भर के अंदर छोटी-मोटी रेल हादसे से जुड़ीं खबरें सामने आ ही रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला वैशाली से निकलकर सामने आ रहा है। जहां भगवानपुर स्टेशन पर रेल हादसा हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, खबर वैशाली से आ रही है जहां मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई। जब एक ट्रैक पैकिंग गाड़ी डीरेल हो गई। जिस कारण लगभग 3 घण्टे तक परिचालन बाधित हो गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर डीआरएम भी मौके पर पहुंचे।
इसके बाद मौके पर क्रेन को मंगवाया गया और मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया। इस बारे में डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि भगवानपुर यार्ड में सन्टिंग चल रहा था इसी बीच पॉइंटर क्रोसिंग की पैकिंग करने वाली गाड़ी गुजर रही थी तभी इस गाड़ी का दो पहिया डीरेल हो गया।डीआरएम ने कहा कि यह घटना मानवीय या तकनीकी भूल से हुई है इस बात की जांच के लिए टीम गठित कर दिया गया है।
हालांकि उन्होंने आशंका जाहिर की है कि यह मानवीय भूल हो सकता है इसलिए पूरे मामले की जांच की जा रही है।वहीं उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण मेन लाइन प्रभावित नहीं हुआ है लूप लाइन इफेक्टेड है। जहां से परिचालन नहीं हो रहा है।