परिवहन मंत्री सीपी सिंह को भरना पड़ा जुर्माना, ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने का मामला

परिवहन मंत्री सीपी सिंह को भरना पड़ा जुर्माना, ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ने का मामला

DESK: झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री सीपी सिंह को ट्रैफिक नियम तोड़ना महंगा पड़ गया है. साथ ही मंत्री जी को इसके लिए जुर्माना भी चुकाना पड़ा है. ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के कारण मंत्री सीपी सिंह को पुलिस ने उनके पास चालान भेज दिया है, जिसके बाद मंत्री जी को 100 रुपये जुर्माना भरना पड़ गया. दरअसल, 23 जून को रांची के सर्जना चौक पर मंत्री जी की गाड़ी ने रेड सिग्नल का उल्लंघन किया. जिसकी सारी रिकॉर्डिंग वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने चालान तैयार कर मंत्री जी के पास भेज दिया. जिसके बाद झारखंड के परिवहन मंत्री को जुर्माना भरना पड़ा. बता दें कि झारखंड में पहली बार किसी मंत्री की गाड़ी का चालान काटा गया. रांची ट्रैफिक पुलिस इसी साल जनवरी से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को चालान घर भेज रही है.