1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 05 Aug 2019 07:31:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के लिए शहर में एक हजार सीसीटवी कैमरे लगाए जाएंगे. ट्रैफिक लाइट पर टाइमर लगाया जाएगा जिससे लोगों को सिग्नल के ग्रीन और रेड होने का पता चल सकेगा. इस बात की जानकारी देते हुए पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा कि सभी ट्रैफिक लाइट पर कैमरा लगाया जाएगा. आनंद किशोर ने कहा कि जो भी लोग ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करेंगे उन्हें चलान उनके घर पर पहुंचाया जाएगा. गांधी मैदान में एक विशाल टीवी स्क्रीन लगाया जाएगा जिसके उपर ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की जाएगी. कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कई रास्तों को वन वे किया जाएगा. पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट