PATNA: दुर्गापूजा को देखते हुए राजधानी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था में अगले तीन दिनों तक बदलाव रहेगा. सप्तमी, अष्टमी और नवमी को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. बेली रोड, डाकबंगला, अशोक राजपथ समेत सभी प्रमुख रास्तों पर 4 बजे के बाद नो एंट्री और वन-वे रहेगा. इसके साथ ही कई इलाकों में बड़ी गाड़ियों की एंट्री पर भी बैन रहेगा. शाम 4 बजे से सुबह के 5 बजे तक यह नियम लागू रहेगा. वहीं विजयादशमी पर अलग ट्रैफिक रूल लागू होगा.
एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के लिए सगुना मोड़ से बेली रोड में आने वाली छोटी गाड़ियों को जगदेव पथ से बीएमपी की ओर मोड़ा जाएगा. जगदेवपथ से आगे गाड़ियों की एंट्री बैन है. वहीं एयरपोर्ट की ओर जाने वाली गाड़ियों को बीआईटी होते एयरपोर्ट की तरफ जाना होगा. दीघा-आशियाना रोड से बेली रोड आने वाली गाड़ियां समनपुरा की तरफ नहीं आ सकेंगी.
बेली रोड से दानापुर की तरफ आने वाली गाड़ियों को डुमरा टीओपी से एयरपोर्ट से दाहिने बीआईटी होते हुए फुलवारीशरीफ और जगदेव पथ की ओर मोड़ दिया जाएगा. वहीं बेली रोड ओवरब्रिज सामान्य गाड़ियों के लिए दोनों ओर से खुले रहेंगे. इसके साथ ही बेली रोड में दानापुर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियों को इनकम टैक्स गोलंबर से दाहिने वीरचंद्र पटेल पथ में आर ब्लॉक चौराहे की ओर मोड़ दिया जाएगा. वहीं जिन गाड़ियों को पटना जंक्शन, पुरानी बाइपास, मीठापुर बस स्टैंड की ओर जाना होगा वो आर ब्लॉक चौराहे से बायें ओवरब्रिज के नीचे या ऊपर से जा सकते हैं. इसके साथ ही फुलवारी की ओर जाने वाले हार्डिंग रोड होकर जा सकते हैं.
जीपीओ गोलंबर के ऊपर या नीचे से किसी भी व्यवसायिक वाहनों का परिचालन बुद्धमार्ग की ओर नहीं होगा. ये गाड़ियां जीपीओ से आर ब्लॉक और पटना जंक्शन, पुरानी बाइपास की ओर जा सकेंगी. इसके साथ ही बोरिंग रोड से राजापुर पुल की तरफ किसी भी तरह की गाड़ियों की एंट्री बैन है.