1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 01 Nov 2019 07:51:34 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: खरना का खीर बनाने को लेकर बच्चा लकड़ी लेकर घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की मौत हो गई.
घटना से नाराज लोग हंगामा करने लगे और ट्रक में तोड़फोड़ कर दिया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सूजा गांव की है. मृतक सूजा टोला घुटन कुमार था.
बताया जा रहा है कि मृतक छठ पर्व को लेकर खरना के लिए जलावन ले कर घर जा रहा था. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर हंगामा शांत कराया.