1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 30 Jan 2026 05:22:18 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Cyber Crime: बिहार के गयाजी शहर में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद इदरीश खान को जिलाधिकारी के नाम पर झूठा कॉल कर ठगी करने की कोशिश की गई।
चंदौती थाना क्षेत्र के अलीगंज रोड नंबर एक निवासी इदरीश खान के मोबाइल पर कॉल किया गया। कॉल करने वालों ने उनके पुत्र मोहम्मद नियाजी द्वारा खरीदी गई जमीन के संबंध में बातचीत शुरू की। इसके साथ ही उन्होंने खुद को गया के जिलाधिकारी बताते हुए एक अन्य व्यक्ति को भी लाइन पर लाकर डराने की कोशिश की।
संदिग्ध भाषा और व्यवहार से इदरीश खान को शक हुआ। उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए किसी भी जानकारी या लेनदेन से इनकार किया और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। पूर्व जिला पार्षद की सजगता से इस बड़ी ठगी की कोशिश नाकाम हो गई।
डीएम शशांक शुभंकर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने प्राथमिक शिकायत दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। कॉल करने वाले नंबर को ट्रेस किया जा रहा है और साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है। प्रारंभिक जांच में इसे संगठित साइबर ठगी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिस नंबर से कॉल किया गया, वह ट्रूकॉलर पर नासिर खान के नाम से दिख रहा है। हालांकि पुलिस इस नाम और नंबर की वास्तविकता की भी जांच कर रही है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि साइबर अपराधी अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर आम लोगों को निशाना बना रहे हैं, और सजगता ही ऐसे अपराधों से बचने का मुख्य हथियार है।
रिपोर्ट- नितम राज, गयाजी