पटना के नंदलाल छपरा में चलेगा बुलडोजर, नाले का अतिक्रमण करने वाले सैकड़ों मकान तोड़े जाएंगे

पटना के नंदलाल छपरा में चलेगा बुलडोजर, नाले का अतिक्रमण करने वाले सैकड़ों मकान तोड़े जाएंगे

PATNA : पटना में जल जमाव के बाद नींद से जागे प्रशासन ने जल निकासी के लिए बने नालों पर अतिक्रमण को गंभीरता से लिया है। पटना जिला प्रशासन ने पटना बाईपास इलाके के नंदलाल छपरा में नालों पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोड़ने का फैसला किया है। नंदलाल छपरा के सैकड़ों मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। 


नंदलाल छपरा में 60 फुट नाले से कभी जल निकासी होती थी लेकिन अब इस इलाके का डेवलपमेंट होने के साथ-साथ लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर अपना घर बना लिया। इस अतिक्रमण से जल जमाव की गंभीर समस्या पैदा हुई। पटना जिला प्रशासन की टीम ने नाले का निरीक्षण किया तो यह हकीकत सामने आई। 


जिला प्रशासन ने नंदलाल छपरा के ऐसे 200 से ज्यादा मकानों को चिन्हित किया है जिनका निर्माण नाले का अतिक्रमण कर किया गया है। पिछले दिनों पटना कमिश्नर आनंद किशोर ने भी नंदलाल छपरा का निरीक्षण किया था। स्थानीय लोगों ने कमिश्नर आनंद किशोर से भी नाले के अतिक्रमण को लेकर शिकायत की थी। बाद में पटना के डीएम कुमार रवि ने डीसीएलआर और सीओ से रिपोर्ट तलब की और अब नाले का अतिक्रमण करने वाले मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है।