तो अब ममता बनर्जी होंगी विपक्ष का चेहरा! पीके ने कांग्रेस के नेतृत्व पर उठाया सवाल

तो अब ममता बनर्जी होंगी विपक्ष का चेहरा! पीके ने कांग्रेस के नेतृत्व पर उठाया सवाल

DESK : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला है. उन्होंने देश में विपक्ष के रूप में कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि, 'कांग्रेस जिस विचार और दायरे का प्रतिनिधित्व करती रही है, वह एक मजबूत विपक्ष के लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन कांग्रेस लीडरशिप और खास किसी विशेष शख्स के पास इसका दिव्य अधिकार नहीं है. वह भी तब जब पार्टी बीते 10 सालों में 90 पर्सेंट से ज्यादा चुनाव हार चुकी है. ऐसे में विपक्ष की लीडरशिप का फैसला लोकतांत्रिक तरीके से होने देना चाहिए.'


बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मंत्री ममता बनर्जी ने भी बिना राहुल गाँधी का नाम लिए उन पर निशाना साधा था. ममता ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि कुछ लोग आधा समय तो विदेश में ही बिताते हैं और कुछ करते नहीं है. इसके अलावा उन्होंने पूछा था कि यदि बंगाल में कांग्रेस चुनाव में उतर सकती है तो फिर टीएमसी गोवा में चुनाव में क्यों नहीं उतर सकती. 


बताते चलें कि प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी. इस समय ममता बनर्जी देश भर में दौरे कर गैर-कांग्रेसी विपक्ष को साथ लाकर लीडरशिप की कोशिश में जुटी हैं, ऐसे में प्रशांत किशोर का यह बयान मायने रखता है. माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर अब ममता बनर्जी को विपक्ष के बड़े चेहरे के रूप में स्थापित करना चाह रहे हैं. कहा जा रहा है कि टीएमसी ममता बनर्जी को 2024 के आम चुनाव में विपक्ष के चेहरे के तौर पर पेश करने की तैयारी में है.