भारत में थीं महुआ और पार्लियामेंट्री ID दुबई में हुई लॉगिन! TMC सांसद पर निशिकांत का नया आरोप

भारत में थीं महुआ और पार्लियामेंट्री ID दुबई में हुई लॉगिन! TMC सांसद पर निशिकांत का नया आरोप

DESK: ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच शुरू हुआ टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। संसद में सवाल पूछने के बदले कैश लेने के आरोप के बाद अब निशिकांत दुबे ने महुआ पर एक नया आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टीएमसी सांसद महुआ जब भारत में थीं तो उस समय उनकी लॉगिन आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया। उन्होंने कहा है कि नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर ने इसकी जानकारी जांच एजेंसियों को दे दी है।


निशिकांत दुबे ने एक्स पर लिखा कि, ‘एक सांसद ने चंद पैसों के लिए देश की सुरक्षा को दांव पर लगा दिया। जब सांसद की आईडी को दुबई में खोला गया, तो उस वक्त तथाकथित सांसद भारत में ही थीं। इस एनआईसी पर पूरी भारत सरकार है, देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग, केंद्रीज एजेंसी हैं। क्या अब भी टीएमसी और विपक्षियों को राजनीति करना है। जनता इसका फैसला करेगी। एनआईसी ने इसकी जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है।' 


बता दें कि निशिकांत दुबे पहले ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा चुके हैं कि वे लोकसभा में बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी की ओर से सवाल पूछने के लिए उनसे पैसे लेती हैं। उनका कहना है कि महुआ जानबूझ कर पैसे के बदले अडानी ग्रुप और पीएम मोदी को निशाना बनाती हैं। एथिक्स कमेटी पूरे मामले को देख रही है। एथिक्स कमेटी ने निशिकांत दुबे को अपना बयान दर्ज कराने के लिए आगामी 26 अक्टूबर को बुलाया है। वहीं हीरानंदानी ने अपने हलफनामे में स्वीकार किया है कि उन्होंने मोइत्रा की लॉगिन आईडी का इस्तेमाल किया है।