TIMES NOW और C-VOTERS का सर्वे : नीतीश अभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद

TIMES NOW और C-VOTERS का सर्वे : नीतीश अभी भी मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भी सीएम पद के लिए सूबे के लोगों की पहली पसंद हैं. टाइम्स नाउ और सी वोटर्स के सर्वे में ये नतीजा निकला है. इस सर्वे के मुताबिक बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बन सकती है.


नीतीश पहली पसंद
दरअसल टाइम्स नाउ और सी वोटर्स ने बिहार के लोगों से सवाल पूछा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पहली पसंद कौन नेता है. इस सवाल के जवाब में 32 फीसदी लोगों ने कहा कि वे नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहेंगे. वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव दूसरे नंबर पर रहे. 17.6 फीसदी लोगों ने कहा कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के समर्थक हैं. 12.5 फीसदी लोगों ने सुशील मोदी का नाम लिया.


फिर एऩडीए सरकार के आसार
टाइम्स नाउ और सी वोटर के ओपनियन पोल में आये नतीजे के मुताबिक बिहार में फिर से एनडीए सरकार बन सकती है. सर्वे के मुताबिक बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में 160 सीट पर एनडीए को जीत मिल सकती है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 76 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 7 सीटें, जिसमें पांच एलजेपी को मिल सकती हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रहेगी. एनडीए के 160 सीटों में बीजेपी के खाते में 85, जेडीयू को 70 और हम और वीआईपी को 5 सीटें मिल सकती हैं. वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 56 सीटें, कांग्रेस को 15 और लेफ्ट को 5 सीटें मिल सकती हैं.


इससे पहले एबीपी न्यूज और सी वोटर की ओर से किए गए सर्वे में भी एनडीए की सत्ता में वापसी के आसार नजर आए थे. वहीं, आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन पीछे नजर आया था. इस सर्वे में एनडीए को 141 से 161 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गयी थी. वहीं महागठबंधन को 64 से 84 सीटें मिलने की बात कही गयी थी. बाकी दलों के खाते में 13 से 23 सीटें जाने का अनुमान था.