तिलक के दौरान लड़के को लगी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

तिलक के दौरान लड़के को लगी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

MOTIHARI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां हर्ष फायरिंग के दौरान एक लड़के को गोली है. तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान यह बाद घटना हुई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बच्चे को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना पूर्वी चंपारण जिले के पीपराकोठी थाना इलाके की है. जहां महमदा गांव में उस वक्त अफरा-माहौल बन गया. जब एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक नाबालिग बच्चे को गोली लग गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी जवान रत्नेश्वर पांडेय का तिलक समारोह था. तिलकोत्सव के दौरान ही बच्चे को गोली लग गई. 


घटना के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. पीपराकोठी थानाध्यक्ष ने बताया कि नगर थाना में डॉ विभु पराशर पर FIR दर्ज किया गया है. उनके ऊपर साक्ष्य छुपाने और पुलिस को गुमराह करने का है. पुलिस ने बताया कि मामला छिपाने के लिए नाबालिग बच्चे को मोतिहारी नगर के मदन राज नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा था.