तिहाड़ के फांसी घर में हलचल बढ़ी, फिर शुरू होगा ट्रायल

तिहाड़ के फांसी घर में हलचल बढ़ी, फिर शुरू होगा ट्रायल

DELHI : निर्भया के चारों गुनहगारों के डेथ वारंट पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. 22 जनवरी को चारों को सुबह 7 बजे फांसी दिया जाएगा. कोर्ट के इस फैसले का पूरे देश में स्वागत किया जा रहा है

डेथ वारंट जारी होते ही तिहाड़ जेल संख्या 3 में हलचल तेज हो गई है. यहां सिविल से जुड़े कार्य को अंतिम रुप पहले ही दिया जा चुका है. दिसंबर में यहां कई बार फांसी का ट्रायल भी किया गया था. इस दौरान डमी को लटगाया गया था. डेथ वारंट जारी होने के बाद अब एक बार फिर से फांसी की प्रक्रिया का ट्रायल किया जाएगा.

जेल अधिकारियों का कहना है कि 2013 में आतंकी अफजल को फांसी होने के बाद से यह फांसी घर 2019 तक बंद था. जिसके बाद एक बाद फिर इसे खोला गया है और यहां ट्रायल किया जाएगा.