1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Oct 2020 01:10:08 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नरकटियागंज सीट से रश्मि वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिसके बाद वहां की बीजेपी नेत्री रेणु ने मोर्चा खोल दिया है.
रेणु ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज रेणु ने शहर के एक निजी हॉटल में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. इस दौरान रेणु मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं. रोते हुए रेणु ने कहा कि पार्टी ने उनका टिकट बस इसलिए काटा है क्योंकि वो दबे कुचले वर्ग से हैं.
मंच से आंचल फैला कर रेणु ने कहा कि मैं आप सब का सेवा करना चाहती हूं. ये देख सभा में मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भी भावुक हो गए. बता दें कि बीजेपी ने रेणु देवी को 2015 में इस विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे चुनाव हार गई थीं. वहीं इस बार पार्टी न इस विधानसभा सीट से रश्मि वर्मा को टिकट दिया है.