1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Oct 2020 05:34:20 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दरभंगा जिले के गौड़ा बौराम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय है. दरअसल, गौड़ा बौराम से जन अधिकार पार्टी ने दो लोगों को उम्मीदवार बना दिया है. इस सीट से पहले प्रत्याशी का नाम विशंभर यादव हैं जिन्होंने 14 अक्टूबर को ही परचा दाखिल कर दिया था वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक इजहार अहमद हैं जिन्होंने कल ही गौड़ा बौराम सीट से नामांकन दाखिल किया है.
मामले के बाद विशंभर यादव जाप सुप्रीमो से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने पप्पू यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं गरीब का बेटा हूं. पिछले कई साल से पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं. मैंने इस इलाके में जाप को स्थापित करने का काम किया है, लेकिन पप्पू यादव ने मुझे अपमानित करने का काम किया, जो उचित नहीं है. आशीर्वाद देकर वापस नहीं लिया जाता है.
वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायक इजहार अहमद और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद वो लगातार गौड़ा बौराम की सड़कों पर रोड शो निकाल रहे हैं और चुनाव में जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं. उन्होंने पप्पू यादव को सिंबल देने के लिए धन्यवाद भी दिया है. उन्होंने कहा कि जाप ने एक कर्मठ और समाजसेवी को टिकट देकर एक मिसाल कायम की है.