PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरशोर के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. बिहार में चुनावी गहमागहमी के बीच अचानक बीमार हुए भाजपा विधायक और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज बबलू स्वस्थ होकर दिल्ली से बिहार लौट रहे हैं. रविवार को रात में 9 बजे के करीब बीजेपी विधायक नीरज बबलू पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
दस दिन पहले छातापुर विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक नीरज बबलू हार्ट अटैक आ गया था. सीने में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फ़ानन में उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद वह दिल्ली चले गए. दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में 10 दिन तक उनकी इलाज चली. फर्स्ट बिहार झारखंड को मिली जानकारी के मुताबिक विधायक नीरज बबलू के सीने में स्टंट लगाए गए हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में छातापुर विधानसभा से बीजेपी ने अपने विधायक नीरज बबलू को फिर से उम्मीदवार बनाया है. नीरज सिंह इस सीट से 3 बार के विधायक हैं. आपको बता दें कि बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में काफी मुखरता से आवाज उठाई थी. उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से व्यक्तिगत रूप से इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी.