सुपौल में थानेदार की दबंगई, पैसा लूट होने पर केस दर्ज करवाने पहुंचे BSF जवान को फर्जी केस में भेजा जेल

सुपौल में थानेदार की दबंगई, पैसा लूट होने पर केस दर्ज करवाने पहुंचे BSF जवान को फर्जी केस में भेजा जेल

SUPAUL: बिहार में थानेदारों की दबंगई कम नहीं हो रही है. मौका मिलते ही वह निर्दोषों पर कहर ढा रहे हैं. सुपौल में भी थानेदार ने दबंगई दिखाते हुए एक बीएसएफ जवान को जेल भेज दिया. 

पैसा लूट की शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था जवान

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज में लगातार बढ़ती लूट की वारदातों से चिढ़े थाना अध्यक्ष ने आज अपना गुस्सा एक बीएसएफ के जवान पर ही निकाल दिया. लूट के शिकार बीएसएफ का जवान मनोज जब अपनी मां के साथ त्रिवेणीगंज थाना न्याय की गुहार लगाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस वालों को ये नागवार गुजरा और उसके साथ धक्का मुक्की कर हाजत में बंद कर दिया. फिर एक फर्जी केस में जवान को जेल भेज दिया. 

जवान और उसके मां के साथ किया दुर्व्यवहार

इस दौरान थानेदार और जवानों ने जवान और उसकी बुजुर्ग मां के साथ दुर्व्यवहार भी किया. त्रिवेणीगंज पुलिस की सारी करतूत वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर ली. बताया जा रहा है कि घर बनाने के लिए त्रिवेणीगंज के विद्यानगर मोहल्ले के निवासी मनोज कुमार के साथ 25 फरवरी को लूट की घटना हुई थी. जिसको लेकर उसने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन भी दिया. हालांकि इस मामले पर पुलिस ने चुप्पी साध ली है.