1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Thu, 16 Jan 2020 05:19:58 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई जिलों से लगातार हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात सामने आ रही है. पुलिस बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी एसपी ने एक थानेदार के ऊपर कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.
मोतिहारी जिले के ढाका थाना के थानाध्यक्ष राणा रणविजय को निलंबित किया गया है. मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेदार को निलंबित किया है. पुलिस कप्तान की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक काम में लापरवाही बरतने को लेकर थानेदार के ऊपर यह कार्रवाई की गई है.
मोतिहारी के नव नियुक्त पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी के काम में लापरवाही पकडे जाने पर उसके ऊपर कड़ी करवाई की जाएगी. पुलिस इंस्पेक्टर राणा रणविजय के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिसके बाद उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है.