थाने पहुंचा I.N.D.I गठबंधन की रैली में मारपीट का मामला, कांग्रेस कैंडिडेट के भाई ने दर्ज कराया केस

थाने पहुंचा I.N.D.I गठबंधन की रैली में मारपीट का मामला, कांग्रेस कैंडिडेट के भाई ने दर्ज कराया केस

RANCHI: रविवार को रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित इंडी गठबंधन की रैली में आरजेडी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई थी। चतरा में टिकट बंटवारे को लेकर हुई झड़प के मामले में चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी ने रांची के धुर्वा थाना में केस दर्ज कराया है।


मारपीट की धाराओं के तहत धुर्वा थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, प्रभाततारा मैदान में आयोजित इंडी गठबंधन की रैली में करीब ढाई बजे 20 से 25 लोग काला बिल्ला लगाकर पहुंचे और इंडी गठबंधन का विरोध करने लगे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमलावरों ने डंडे से उनके सिर पर वार किया। आरोप है कि हमला करने वाला प्रभु दयाल नाम का शख्स था जिसके साथ उसके समर्थक काला बिल्ला लगाकर विरोध जता रहे थे।


उधर, भारतीय जनता पार्टी ने इंडी गठबंधन की इस रैली को लेकर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इंडी गठबंधन में शामिल दलों ने इस रैली में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद इस रैली में भारी मात्रा में पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए थे।