थाने में पूरे रीति-रिवाज से हुई प्रेमी युगल की शादी, पुलिसवाले बने बाराती

थाने में पूरे रीति-रिवाज से हुई प्रेमी युगल की शादी, पुलिसवाले बने बाराती

KAIMUR : कैमूर के भभुआ थाना इलाके में  पुलिसवालों ने प्रेमी युगल की शादी कराई. इस दौरान पंडित से लेकर बाराती और सराती तक की भूमिका पुलिसवालों ने ही निभाई और दूल्हा-दुल्हन को आशिर्वाद दिया.  

बताया जा रहा है कि भभुआ थाना इलाके की रहने वाली एक लड़की और रोहतास के कहगर थाना के तेनुआ गांव का रहने वाला लड़का एक दूसरे से प्यार करते थे. शादी की बात करने पर लड़का मुकर गया और उसके परिजन दहेज की मांग करने लगा. 

इसके बाद लड़की ने कैमूर एसपी के पास आवेदन देकर शादी कराने की गुहार लगाई. लड़की के आवेदन पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए महिला थाना को मामले पर कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद महिला थाना स्थित कोटेश्वर मंदिर में धूमधाम से दोनों के परिजनों को बुलाकर शादी कर दी गई.ऐन वक्त पर वैवाहिक रस्म पूरा करने के लिए पंडित नहीं मिले तो पुलिसवालों  ने ही पंडित का रोल निभाया और पूरे रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी.  थाना से ही लड़की की विदाई भी कराई गई.