ठंड ने दी दस्तक, 14 डिग्री पर पहुंचा पटना का पारा

ठंड ने दी दस्तक,  14 डिग्री पर पहुंचा पटना का पारा

PATNA : पटना सहित पूरे बिहार में तापमान में कमी आने से ठंड का एहसास होने लगा है. राजधानी और आसपास के इलाके में मंगलवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. वहीं बुधवार की सुबह से ही ठंडी हवाएं चलने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. 

पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया का तापमान समान्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग ने नवंबर के अंतिम सप्ताह तक राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है. पटना सहित अन्य जिलों में  तापमान दो डिग्री तक कम होने की संभावना है.


मंगलवार को सूबे में गया सबसे सर्द रहा, गया का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं पटना का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री पर पहुंच गया.