ठण्ड लग रही है तो हो जाएं सतर्क, पढ़े क्या है वजह...

ठण्ड लग रही है तो हो जाएं सतर्क, पढ़े क्या है वजह...

PATNA: बारिश की बूंद जहां मन को आनंद  देती है, तो वहीं  बारिश  बिमारियों  को भी न्योता  देती  है। खास कर  इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। मच्छर के काटने से होने वाली बिमारियों में तेज बुखार लगना, ठण्ड लगना, सर्दी खांसी होने लगती है। यह लक्षण दिखते ही आपको डॉक्टर  से मिलकर तुरंत इसका इलाज कराना चाहिए। ये सारे लक्षण  मलेरिया के है, चलिए आपको बताते है कि मलेरिया के क्या लक्षण है -

1. ठण्ड लगने के साथ बुखार आना

2. हर दो-तीन दिन में बुखार आना

3. तीव्र सरदर्द के साथ बुखार

4 . हांथ-पांव में ऐंठन

* कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि शरीर की त्वचा धीरे-धीरे ठंडी पड़ने लगती है. ऐसा बुखार के कारण होता है.

* मलेरिया बुखार में अक्सर ही लोगों को उलटी होने या जी मचलने की शिकायत होती है. इसकी वजह से कई बार मन भारी होने लगता है.

* इसके लक्षणों में से एक ये भी है कि आपकी आंखें लाल होने लगती हैं. हो सकता है कि आंखों में थोड़ा जलन भी महूसस हो.

* इसमें आपको थकान भी महसूस होता है. कई बार इस थकान की वजह से कमजोरी भी लगने लगता है.

* कई लोगों में तेज सरदर्द देखा जाता है जो कि धीरे-धीरे बढ़ता है. ये उलटी या थकान की वजह से भी हो सकता है.

इन लक्षणों के नजर आने पर आपको तुरंत किसी डॉक्टर को दिखाना चाहिए. ध्यान रहे कि समय से अस्पताल जाने पर आपको जल्द ही आराम मिल जाता है. लेकिन वहीं यदि आप देर करके अस्पताल में जाते हैं तो आपकी बिमारी के साथ-साथ परेशानी भी बढ़ जाती है.