1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Oct 2020 02:02:04 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मीनापुर थानाध्यक्ष और जांच अधिकारी से कोर्ट ने जवाब मांगा है. जमानत अर्जी की सुनवाई के मामले में केस डायरी दाखिल नहीं करने पर एडीजे-एक राकेश कुमार मालवीय जवाब तलब किया है.
एडीजे-एक राकेश कुमार मालवीय ने मीनापुर थानाध्यक्ष और जांच अधिकारी को 12 नवंबर को स्पष्टीकरण के साथ कोर्ट में केस डायरी दाखिल करने का आदेश दिया है. दरअसल मीनापुर थाना क्षेत्र के नेहालपुर के नवीन कुमार ने 13 जनवरी 2019 को फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. इस मामले में शाहपुर के नवल राय समेत आधा दर्जन पर एफआइआर दर्ज कराई थी.
आरोपित की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी जिला जज के कोर्ट में दाखिल की गई थी. जिला जज ने इस अर्जी को सुनवाई के लिए एडीजे के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया था. लेकिन केस डायरी पेश नहीं किए जाने के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो पाई है.