1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Jan 2024 11:22:10 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी खबर असम के डेरगांव से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
दरअसल, बुधवार की सुबह करीब 45 लोग बस पर सवार होकर पिकनिक मनाने के लिए तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान डेरगांव में कोहरे के कारण बस की सीधी टक्कर सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे का हिस्सी पूरी तर से क्षतिग्रस्त हो गया।
तेज आवाज सुनकर आरपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए थे। सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।