जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी राहत, घाटी में बहाल हुई टेलीफोन सेवा

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी राहत, घाटी में बहाल हुई टेलीफोन सेवा

DESK: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद लगाई गई पाबंदियां धीरे-धीरे खत्म हो रही है. घाटी में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. इसी बीच बुधवार रात से जम्मू-कश्मीर के सभी इलाकों में टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई हैं. श्रीनगर के डीएम ने बताया कि सभी इलाकों में धीरे-धीरे मोबाइल सेवा भी बहाल कर दी जाएगी. एक महीने बाद टेलीफोन सेवा बहाल होने पर घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं कुपवाड़ा में मोबाइल और टेलीफोन दोनों सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. जम्मू कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल के मुताबिक घाटी के 90 फीसदी हिस्सों से दिन की पाबंदियां भी हटा ली गई हैं. प्रशासन के मुताबिक, लोगों को ना तो घरों से बाहर निकलने पर रोक है, ना ही दुकानें खोलने पर. वहीं मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा की बहाली को लेकर सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है. उम्मीद है कि धीरे-धीरे ये पाबंदियां भी खत्म हो जाएंगी.