1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Dec 2023 10:19:50 PM IST
- फ़ोटो
DESK: तेलंगाना के तीसरे सीएम के रूप में शपथ ग्रहण ए. रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो गया। नगरपालिका प्रशासन, सामान्य प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था और अन्य विभागों को मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा। जबकि वित्त और योजना, ऊर्जा विभाग डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क को दिया गया है।
तेलंगाना में कांग्रेस की नई सरकार में शनिवार को मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी गई। राजस्व और आवास, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी को दिया गया जबकि परिवहन, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पोन्नम प्रभाकर संभालेंगे। वही पर्यावरण और वन, बंदोबस्ती विभाग कोंडा सुरेखा को दिया गया है। पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास (ग्रामीण जल आपूर्ति सहित) और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डी अनसुइया बनी हैं।
वही कृषि विपणन, सहकारी, हथकरघा और कपड़ा उद्योग मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव बने हैं। राज्य के निषेध और आबकारी विभाग, पर्यटन, संस्कृति और पुरातत्व विभाग का प्रभार जुपल्ली कृष्ण राव को मिला है। सड़क, भवन और सिनेमैटोग्राफी विभाग कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को दिया गया है। जबकि सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, उद्योग एवं वाणिज्य और विधायी मामलों को डुडिला श्रीधर बाबू देखेंगे। सिंचाई और सीएडी, खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति का प्रभार एन. उत्तम कुमार रेड्डी को दिया गया वही स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा बनाया गया है।