तेलंगाना को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण; किसानों के लिए बड़ा एलान

तेलंगाना को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण; किसानों के लिए बड़ा एलान

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना को बड़ी सौगात दी है। रविवार को पीएम मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में करीब साढ़े 13 हजार करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।


दरअसल, प्रधानमंत्री ने महबूबनगर में सड़क रेल पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में करीब साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक की अलग-अलग विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।


इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के कई इकोनॉमिक कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं, जो अन्य राज्यों को पूर्व और पश्चिमी से जोड़ने का जरिया बनेंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान बड़ी घोषणा की और बताया कि केंद्र सरकार ने हल्दी की खेती करने वाले किसानों के लिए राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का गठन किया है।